बहराइच: एनसीसी कैडेट्स बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के अभियान में लगे हुए हैं. एनसीसी की 51वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गोस्वामी ने बैंकों में ड्यूटी कर रहे एनसीसी कैडेट्स का तैनाती स्थल पर पहुंचकर रैंक प्रमोशन किया. उन्होंने कैडेट्स को डायरी भेंट कर उत्साहवर्धन किया.
बहराइच: बैंकों के बाहर तैनात किए गए एनसीसी कैंडेट्स - बैंकों के बाहर एनसीसी कैंडेट्स की तैनाती
बहराइच जिले में यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग व मास्क बांटने के बाद एनसीसी कैडेट्स अब बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में लगे हुए हैं. कमांडिंग ऑफिसर ने डायरी भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया.
जरूरतमंदों को बांटा मास्क
बहराइच जिले में एनसीसी कैडेट्स ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को समुचित रूप से चलाने, खाद्यान्न पैकेट्स की पैकेजिंग कराने से लेकर मास्क तैयार कर जरूरतमंदों में वितरित करने का काम किया है.
कैडेट्स को डायरी भेंट की
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गोस्वामी ने बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लगे एनसीसी कैडेट्स का रैंक प्रमोशन किया. कर्नल गोस्वामी ने बैंक प्रबंधकों से एनसीसी कैडेट्स के सेवा कार्यों की जानकारी ली और संतोषजनक उत्तर मिलने पर एनसीसी कैडेट्स को डायरी भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया.