उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरहाइचः कोरोना से जंग में दो एनसीसी कैडेट्स आयीं सामने, खुद बनाकर दे रहीं फ्री मास्क

वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा है. हर कोई अपने-अपने स्तर से कोरोना को हराने के लिए प्रयासरत है. बहराइच में किसान पीजी कॉलेज के एनसीसी की दो कैडेट्स मास्क बनाकर वितरित कर रही हैं.

mask distribution by ncc cadets
एनसीसी कैडेट्स बांट रहे मास्क

By

Published : Apr 14, 2020, 8:05 AM IST

बहराइचः किसान पीजी कॉलेज की कुछ एनसीसी कैडेट्स ने आम लोगों को मुफ्त में मास्क देने की मुहिम शुरू की है. दो लड़कियां अपने हाथों से मास्क बनाकर, उन्हें गरीब जरूरतमंद लोगों में बांट रही हैं. सोमवार को उन्होंने केडीसी तिराहे पर खुद के द्वारा तैयार किए गए 300 से अधिक मास्क मुफ्त में वितरित किए.

घर में कैडेट्स बनाती हैं मास्क
एनसीसी प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कॉलेज की दो एनसीसी कैडेट्स सौम्या शुक्ला और ज्योति सिंह अपने घरों में सिलाई मशीन पर मास्क तैयार करने का काम कर रही हैं. ये लोग प्रतिदिन 30 से 40 मास्क तैयार करती हैं. जब मास्कों की संख्या 100 से डेढ़ सौ के बीच हो जाती है तो वह इसका वितरण निःशुल्क किसान पीजी कॉलेज के सामने करती हैं. इनका कहना है कि मास्क कोरोना संकट से बचने के लिए मददगार है.

एनसीसी 51 बटालियन की हैं दोनों कैडेट्स
इनका कहना है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क सबसे उपयुक्त साधन है, जो सस्ता भी है और कारगर भी. इस कार्य को करने के लिए एडीसी प्रबंध समिति के सचिव एसपी सिंह ने उन्हें प्रेरित किया और 51 बटालियन एनसीसी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विकास गोस्वामी की ओर से भी इस कार्य को करने के लिए निर्देश दिया गया. जिसके अनुपालन में इस कार्य को कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details