बहराइच: कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. जिले में पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटे हैं. बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना हो या लॉकडाउन का पालन कराना हो, सभी जगहों पर एनसीसी कैडेट्स अपना योगदान दे रहे हैं.
कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे एनसीसी कैडेट्स - यूपी में कोरोना वायरस के कुल केस
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स भी अपना सहयोग दे रहे हैं. शहर के विभिन्न चौराहों पर एनसीसी कैडेट्स लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील करने में जुटे हैं.
शहर के विभिन्न चौराहों पर एनसीसी कैडेट्स लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और यातायात पुलिस का सहयोग करते नजर आ रहे हैं. एनसीसी प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि एनसीसी की यूपी 51 बटालियन की ओर से निर्देश दिया गया है कि कोरोना संकट का सामना कर रहे कोरोना योद्धाओं की सहायता के लिए कैडेट्स को भी तैनात किया जाए.
इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक चरण में इन्हें खाद्य सामग्री का पैकेट तैयार करने में लगाया गया. इसके बाद इनकी तैनाती चौराहों पर ट्रैफिक और पुलिसकर्मियों के साथ सहयोग के लिए लगाई गई. एनसीसी कैडेट्स अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं.