बहराइच: जिले में मंगलवार को जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) व समाजवादी पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा भगाओ-प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा के तहत जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह चौहान अपने 2 दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे. उनके आगमन पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आज गरीब नौजवान बेरोजगार है. भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ता में आई थी. किसानों की आय दोगुनी करने के मुद्दे पर सत्ता में आई थी. बावजूद ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा के 60 प्रतिशत सांसदों के ऊपर मुकदमे दर्ज है. सांसद खुद अपराधिक हैं.
जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के लोग समझते हैं कि वह गरीब जनता का वोट खरीद लेंगे, लेकिन अब जनता ने मन बना लिया है. हर वर्ग के व्यक्ति ने अब पूर्ण रूप से मन बना लिया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.