उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः एसडीएम की अनूठी पहल, अब यूनिफॉर्म में नजर आएंगे तहसील कर्मी

बहराइच जिले के नानपारा तहसील में नए एसडीएम सूरज पटेल (आईएएस) ने अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने तहसील कर्मियों के लिए यूनिफॉर्म और आईडी अनिवार्य कर दी है. पहली बार तहसील के कर्मचारी अधिकारी यूनिफार्म और आईडी के साथ नजर आएंगे. एसडीएम के अभिनव प्रयोग से तहसील का नजारा ही बदल गया है.

etv bharat
तहसीलकर्मी

By

Published : Sep 8, 2020, 10:28 PM IST

बहराइचः तहसील नानपारा के नए एसडीएम सूरज पटेल (आइएएस) ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इस अनूठी पहल के तहत तहसील के अफसर और कर्मी यूनिफॉर्म और आईडी के साथ नजर आएंगे. एसडीएम सूरज पटेल की इस पहल से नानपारा तहसील का नजारा ही बदल गया है. किसी मल्टीनेशनल कंपनी का ऑफिस जैसा दिखने लगा है.

सूरज पटेल (आईएएस) बहराइच जिले में प्रशिक्षु के रूप में तैनात हैं. अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट रहने के बाद कुछ दिन पूर्व उन्हें नानपारा तहसील का एसडीएम बनाकर भेजा गया. यहां उन्होंने एक नया प्रयोग शुरू किया है. इस नई पहल के पीछे एसडीएम पटेल का कहना है कि इससे अफसरों और कर्मियों में एक नया लुक नजर आएगा. उनमें काम करने का जज्बा भी उत्पन्न होगा और जो भी शख्स इन्हें देखेगा उसके मस्तिष्क में एक तहसील स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी का फिगर नजर आएगा.

उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड और आई कार्ड सभी अफसरों कर्मियों के लिए अनिवार्य होना चाहिए, जिससे उनकी समाज में एक अलग पहचान बन सके. ऐसा माना जा रहा है कि शीघ्र ही यह फार्मूला जिले की अन्य तहसीलों में भी लागू होगा. यह अनूठा प्रयोग उत्तर प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम आने की उम्मीद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details