बहराइचः जिले के पयागपुर खुटेहना में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. सुबह शव मिलने के बाद गुस्साये परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पयागपुर थाने को पर हंगामा किया. इन लोगों ने चुनावी रंजिश में हत्या किये जाने का आरोप लगाकर घंटों रास्ता जाम कर दिया. पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने लोगों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर जाम को हटवाया.
ये है पूरा मामला
थाना पयागपुर के ग्राम सभा अकरौरा की निवर्तमान प्रधान नीलम चौधरी के बेटे धर्मेंद्र चौधरी की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गई. वो गुरुवार को सुबह नाै बजे किसी काम से बहराइच मोटरसाइकिल से अकेले गए थे. देर शाम तक घर न पहुंचने पर लोगों ने फोन पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल ऑफ बताने लगा. इस पर घर वालों ने किसी अनहोनी की आशंका पर पुलिस को रात दस बजे जानकारी दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी. शुक्रवार को सुबह देहात कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास नहर के किनारे झाड़ी में लावारिश लाश की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई. मृतक की शिनाख्त गायब धर्मेंद्र के रूप में की गई.