बहराइच:देहात कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर उसे फंदे से लटकाने का मामला बुधवार को सामने आया है. मृतका के पिता की नामजद तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाया शव, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - तेजवापुर बहराइच
बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर उसे फंदे से लटकाने का आराेप मृतका के परिवारिजन ने लगाया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
देहात कोतवाली क्षेत्र के गनियापुर निवासी ननकू पुत्र चुन्नु ने अपनी पुत्री हसरतुन का विवाह एक वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर निवासी इमरान पुत्र रहमान से की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में नकदी और अन्य सामान की मांग कर बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. कई बार घर आने पर बेटी ने इसकी शिकायत की, लेकिन समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया. आरोप है कि दो दिन पहले भी बेटी को मारा-पीटा गया. इसकी सूचना फोन पर बेटी ने दी थी. दीपावली त्योहार के मद्देनजर दुकानदारी के चलते दो दिन बाद बेटी को घर लाने का दिलासा देकर ससुराल में रहने की बात कही गई थी. बुधवार को मुहल्ले वासियों ने बेटी के मौत की खबर दी.
मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी नगर सीओ टीपी दूबे सीओ और एसओ ओम प्रकाश चौहान को दी गई. जानकारी पाकर सीओ ने एसआई सूरज सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. कोतवाल ने बताया कि मृतका के पिता ननके की तहरीर पर पति इमरान, ससुर रहमान, सास खातुना के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.