उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कैसरगंज सांसद ने मरीजों की ली सुध, बंटवाए फल - सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह

यूपी के बहराइच में कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए. सुनील सिंह ने बताया कि बहुत से मरीजों के तीमारदार कोरोना संक्रमण के चलते उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में सांसद ने मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें फल वितरित करने के निर्देश दिए हैं.

lockdown in bahraich
कैसरगंज सांसद ने मरीजों में बंटवाए फल.

By

Published : Apr 4, 2020, 6:06 PM IST

बहराइच:वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर लोग एक-दूसरे की मदद करने को आतुर नजर आ रहे हैं. शासन और प्रशासन दिहाड़ी मजदूर और श्रमिकों को खाद्यान्न और पका भोजन उपलब्ध कराने के अभियान में जुटा है. वहीं स्वयंसेवी संगठन और जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद के लिए खड़े नजर आ रहे हैं. अब कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए.

कैसरगंज सांसद ने मरीजों में बंटवाए फल.

सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का आह्वान किया है, जिसको बखूबी देशवासी निभा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते मरीजों के तीमारदार उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मरीजों की चिंता हुई.

बहराइच: कोरोना के डर से नेपाल ने अपने 180 नागरिकों को 'नो मेंस लैंड' पर छोड़ा

सुनील सिंह बताया कि सांसद ने मरीजों की सेवा करने और उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति (इम्युनिटी) बढ़ाने के लिए उन्हें फल वितरित करने के निर्देश दिए हैं. सांसद के निर्देश पर आज मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details