बहराइच:वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर लोग एक-दूसरे की मदद करने को आतुर नजर आ रहे हैं. शासन और प्रशासन दिहाड़ी मजदूर और श्रमिकों को खाद्यान्न और पका भोजन उपलब्ध कराने के अभियान में जुटा है. वहीं स्वयंसेवी संगठन और जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद के लिए खड़े नजर आ रहे हैं. अब कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए.
सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का आह्वान किया है, जिसको बखूबी देशवासी निभा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते मरीजों के तीमारदार उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मरीजों की चिंता हुई.