उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच : सांसद और विधायक ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण - कोविड-19

बहराइच में जिले के सांसद अक्षयबर लाल गौड़ और प्रयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने काफी खामियां पाई, जिसे तत्काल सुधार करने के लिए सीएमएस डीके सिंह को निर्देश दिए.

etv bharat
सांसद और विधायक ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

By

Published : May 10, 2020, 3:03 PM IST

बहराइच :जिले के सांसद अक्षयबर लाल गौड़ और प्रयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी ने जनपद में स्थित मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने मेडिकल कॉलेज के अंदर काफी खामियां देखी. जिसके लिए वह काफी नाराज हुए और मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डीके सिंह को कड़े निर्देश देते हुए उन सभी अनियमितताओं को सुधारने के निर्देश दिए. इसके बाद दोनों नेताओं ने मेडिकल कॉलेज के सभी वार्डों का निरीक्षण कर उसमें भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और इलाज से संबंधित पूछताछ की.

लापरवाही बरतने की मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार सांसद को यह सूचना मिली थी कि जब से कोरोना को लेकर अस्पतालों की ओपीडी बन्द की गई है तब से मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भी इलाज में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के दौरान सांसद को कुछ शिकायतें भी मिली, जिसका उन्होंने अधिकारियों से बात कर तत्काल निदान करने को कहा.

अस्पताल में सुविधाएं ठीक होनी चाहिए

निरीक्षण के बाद सांसद ने बताया कि देश कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं ठीक होनी चाहिए. सरकार लगातार हर नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है. लिहाजा शनिवार को हमने अपने जनपद के मेडिकल कॉलेज में इलाज की सुविधाओं को बारीकी से देखा है. इसे और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details