उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोतीपुर पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार - बहराइच समाचार

बहराइच जिले की मोतीपुर पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मोतीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 6:04 PM IST

बहराइचः मोतीपुर पुलिस ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 6.4 किग्रा. गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित जायसवाल पुत्र धर्मेन्द्र निवासी मोतीपुर जनपद बहराइच और जितेन्द्र कुमार पुत्र कमला प्रसाद जयसवाल निवासी मोतीपुर बहराइच के रूप में हुई है.

अवैध गांजा के साथ दो मोटर साइकिल भी पकड़ी गई है. दोनों के खिलाफ थाना मोतीपुर में मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुरैना से पकड़े गए तस्कर
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर जय नारायण शुक्ल बुधवार की रात चेकिंग कर रहे थे. दोनों को बुधवार की रात 10 बजे ग्राम पुरैना रघुनाथपुर के पास से गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ मोतीपुर पुलिस अगली विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details