उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 20 बाराती घायल - bahraich news

जनपद में बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 20 बाराती घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल बाराती.

By

Published : Jun 10, 2019, 11:10 PM IST

बहराइच: बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में सवार 20 बाराती घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को कॉल कर घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सात बारातियों की हालत गम्भीर बनी हुई हैं .

घायल बाराती.

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

  • बारात थाना फखरपुर क्षेत्र से कोतवाली देहात क्षेत्र के जब्दी गई हुई थी
  • मरौचा मोड के पास अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप.
  • स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घर वापस जा रहे थे. रास्ते में पिकअप पलट गया. लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
बाराती

बारात वापस लौट रही थी. रास्ते में पिकअप पलट गई, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए. दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डॉ. आरपी सिंह , ईएमओ इमरजेंसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details