बहराइच : जिले के बिशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक पिता ने तहरीर देकर अपनी नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि 12 फरवरी की रात उसके गांव में एक वीडियो ऑपरेटर युवक ने उसकी लड़की (13) का गलत नियत से हाथ पकड़कर खींचा और अश्लील हरकत की. वहीं लड़की की शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.
नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज - नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी
बहराइच के बिशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी.
इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक जयनारायण शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.