बहराइच :फखरपुर विकासखंड क्षेत्र के वजीरगंज बाजार सराय जगना निवासी असलम छोटे किसान हैं. उनकी घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. उनके घर में जन्मे नाजिर खान बहुत ही सीधा स्वभाव का लड़का है. नाजिर की आठ तक की पढ़ाई वजीरगंज स्थिति न्यू एस. पब्लिक स्कूल में हुई. दसवीं कक्षा की पढ़ाई नंदवल से तो इंटर की पढ़ाई चौधरी शिया राम इंटर कॉलेज, फखरपुर से हुई.
बहराइच : किसान के बेटे ने पिता का नाम किया रोशन - बहराइच के मोहम्मद नाजिर खान
मेहनत और लगन कभी बेकार नहीं जाती. इसका जीता जागता प्रमाण बहराइच के फखरपुर विकासखंड के वजीरगंज के छोटे से गांव सराय जगना के रहने वाले नाजिर खान हैं, जिन्होंने संसाधनों की कमी होने के बावजूद अपने पिता का सपना पूरा किया.
![बहराइच : किसान के बेटे ने पिता का नाम किया रोशन azir khan passed the neet exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9925606-thumbnail-3x2-i.jpg)
शुरुआती शिक्षा के बाद मोहम्मद नाजिर खान ने नीट की तैयारी कोटा राजस्थान के एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट से की. नीट प्रवेश परीक्षा में उसने 772 में 629 अंक लाकर अपने क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया. नाजिर खान अपनी पढ़ाई और सफलता का श्रेय अपने शिक्षक अतुल यादव, शिक्षक चंद्रप्रकाश व माता-पिता को देते हैं. नाजिर को गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में एडमिशन मिला है.
मोहम्मद नाजिर खान की मेहनत और लगन से मिलने वाली इस सफलता से क्षेत्र के और भी बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगन बढ़ी है. नाजिर वजीरगंज क्षेत्र का पहला छात्र है, जिसे यह सफलता प्राप्त हुई. इससे क्षेत्र में काफी खुशी की लहर देखने को मिल रही है. न्यू एस. पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने अपने होनहार छात्र को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी.