उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहल्ला पाठशाला का आयोजन, गरीब बच्चों ने सीखीं तमाम बातें - मोहल्ला पाठशाला में गरीब बच्चों की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को मोहल्ला पाठशाला का आयोजन किया गया. इसके तहत जिले के ब्लॉक नवाबगंज अंतर्गत संविलियन विद्यालय बाबागंज की ओर से पुरानी बाजार में बच्चों को पढ़ाई कराई गई.

बहराइच जिले में शुक्रवार को मोहल्ला पाठशाला
बहराइच जिले में शुक्रवार को मोहल्ला पाठशाला

By

Published : Jan 23, 2021, 8:13 AM IST

बहराइचः जिले में शुक्रवार को मोहल्ला पाठशाला का आयोजन किया गया. इसके तहत जिले के ब्लॉक नवाबगंज अंतर्गत संविलियन विद्यालय बाबागंज की ओर से पुरानी बाजार में कक्षाएं लगीं. इसमें विद्यालय की शिक्षिकाएं साजदा खातून और शाहीन अंजुम प्रधानाध्यापिका तथा अनीता अग्रहरि, माधुरी यादव, मोहम्मद सलीम, हुस्ना बेगम ने बच्चों को पढ़ाया.

इस कारण शुरुआत
शुरू में दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन गरीब परिवारों के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध न होने की शिकायतें मिलने के बाद बच्चों को मोहल्ला वार शिक्षा देने का फैसला किया गया. इसके तहत मोहल्ला पाठशाला का संचालन करने के निर्देश दिए गए.

समूह बनाकर पढ़ाई
शाहीन अंजुम व साजदा खातून ने बताया कि इसमें विद्यालय नहीं आने वाले छात्रों को घर-घर समूह बनाकर शैक्षणिक सामग्री का अध्ययन कराते हुए विषय वार लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. इससे विद्यालय खुलने के पश्चात बच्चे न्यूनतम दक्षताओं को प्राप्त कर अगली कक्षा में प्रवेश पा सकेंगे. इसके अलावा बच्चों को दूरदर्शन तथा वीडियो-रेडियो के माध्यम से भी शैक्षिक कार्यक्रमों का अध्ययन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details