बहराइच: जनपद वासियों को कोरोना महामारी (कोविड-19) से बचाने के लिए सामाजिक संस्थाएं भी सामने आ रही है. मोबियस फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुधांशु कुमार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह को 200 पीपीई किट और एक हजार ट्रिपल लेयर फेस मास्क भेंट किया गया.
बहराइच: मोबियस फाउंडेशन ने सीएमओ को पीपीई किट किया भेंट - bahraich today news
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मोबियस फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने सीएमओ को 200 पीपीई किट और एक हजार ट्रिपल लेयर फेस मास्क भेंट किया.
सीएमओ को पीपीई किट देते मोबियस फाउंडेशन के सदस्य
इस मौके पर डीएचईआईओ एके त्यागी, डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह, टीएसयू के राम बरन यादव, प्रशासनिक अधिकारी केएस उपाध्याय आदि मौजूद रहें. सीएमओ डाॅ. सिंह ने सामग्री भेंट करने के लिए संस्था के सदस्यों का धन्यवाद किया.