बहराइच: जिले के तहसील प्रांगण में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह ने 20 गांवों के 421 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया. जरूरतमंदों में विधवा, वृद्धा, दिव्यांग व असहाय लोग शामिल थे.
20 गांवों के 421 जरूरमंदों में विधायक ने बांटे कंबल - महिलाओं को कंबल बांटा गया
बहराइच जिले में गुरुवार को विधायक सुरेश्वर सिंह ने गरीबों और जररूतमंदों में कंबल वितरित किया. विधायक ने कुल 20 गांवों के 421 जरूरतमंदों में कंबल बांटे.
![20 गांवों के 421 जरूरमंदों में विधायक ने बांटे कंबल कॉन्सेप्ट इमेज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10021360-thumbnail-3x2-sdfsadf.jpg)
जिले के तहसील महसी में गुरुवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सुरेश्वर सिंह ने जोतचांदपारा, सिपहियाप्यूली, देवरायपुर, बेल्हौरा, मासाडीहा, लखनापुर, औराही, सिंगियानसीरपुर, सधुवापुर, परसोहना, पूरेबस्ती गडरिया, सिंकन्दरपुर, चंदपईया, रमवापुर आसमानपुर समेत 20 गांवों के 421 जरूरतमंदों को कंबल बांटे. विधायक ने एसडीएम और तहसीलदार से कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए विधवा, वृद्धा, दिव्यांग व असहायजनों को प्राथमिकता के तौर पर कंबल वितरण किया जाए.
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की मदद के लिए कटिबद्ध है. कोई भी जरूरतमंद ठंड में कंबल प्राप्त करने से वंचित न रहे. विधायक ने कटान व बाढ़ पीड़ित गांवों में प्राथमिकता के साथ कंबल वितरण के निर्देश दिए. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, एसडीएम एसएन त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, बीडीओ एसपी सिंह भी आयोजन में मौजूद रहे.