बहराइच : वैश्विक महामारी कोरोना भयावह रूप ले रही है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसके बचाव को लेकर जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं. ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए पयागपुर के भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने अपनी विधायक निधि से 32 लाख रुपये दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने को कहा है.
यह भी पढ़ें :बच्चों के लिए मांगी ऑक्सीजन, सीएमओ ने दिया ये जवाब
ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की आवश्यकता जताई
विधायक ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा है. पत्र में कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में कोविड-19 के एल-2 चिकित्सालय का संचालन हो रहा है. यहां भर्ती कोरोना मरीजों के जीवन रक्षा के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता जरूरी है. इसके लिए उन्होंने 32 लाख रुपये उपलब्ध कराया है. उन्होंने तत्काल ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की आवश्यकता जताई है.