उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुदकुशी के लिए उकसाने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - बहराइच हिंदी खबरें

बहराइच में पत्नी के साथ छेड़छाड़ से परेशान होकर शिक्षक ने जहर खा लिया था. हत्या से पहले उन्होंने सुसाइड नोट में चार लोगों का नाम लिखा था.

Breaking News

By

Published : May 9, 2021, 10:33 AM IST

बहराइच: जिले में बीते महीने शिक्षक ने पत्नी के साथ हुई छेड़खानी से परेशान होकर जहर खाकर कुदकुशी कर ली थी. जरवल में एक कमरा लेकर साथ में कई शिक्षक रहते थे. शिक्षक के साथी दोस्त भी शिक्षक ही थे, उन्होंने नीरज चौबे की पत्नी के साथ छेड़कानी की थी. जिससे आहत होकर नीरज ने कुदकुशी कर लिया था. बाद में नीरज की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

पुलिस ने शिक्षक नीरज चौबे को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. वह घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. एसएचओ संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर वांछित नारायण सेवक गुप्त को उनके निवास सिकंदरा थाना राठ जिला हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ वारंट जारी था. गत 24 मार्च को विकासखंड जरवल के प्राथमिक विद्यालय दूसरापारा में शिक्षक नीरज कुमार चौबे ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने सुसाइड नोट में तीन शिक्षकों और एक शिक्षक पति को नामजद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details