उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद - पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के बहराइच में 15 दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव.

By

Published : Mar 1, 2020, 9:27 PM IST

बहराइचःरविवार को जिले के थाना खैरी घाट के चीरपुर गांव में गन्ने के खेत में एक युवक का शव पेड़ से लटकाता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले 15 दिनों से लापता था. वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई है.

पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव.

लापता युवक का शव बरामद
मृतक के पिता ने बताया कि 15 फरवरी से उनका बेटा लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी. रविवार सुबह गन्ने के खेत में एक पेड़ से उसका शव लटकता हुआ मिला. साथ ही मृतक के पिता ने कहा कि उनको शक है कि उनके परिवार के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: 11 साल की मासूम का नग्न अवस्था में मिला शव, मचा हड़कंप

युवक के साथ मारपीट की आशंका
मृतक के मामा गोविंद राम का कहना है कि मृतक को अगवा कर लिया गया था. युवक का जब शव बरामद किया गया तो पैरों की उंगलियां कटी हुई थी. साथ ही उन्होंने युवक के साथ मारपीट की भी आशंका जताई है.

युवक के साथ कोई मारपीट नहीं
वहीं एसपी ग्रामीण रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिन से लापता 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है, जिसमें सामने आया कि युवक के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details