बहराइचःरविवार को जिले के थाना खैरी घाट के चीरपुर गांव में गन्ने के खेत में एक युवक का शव पेड़ से लटकाता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले 15 दिनों से लापता था. वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई है.
लापता युवक का शव बरामद
मृतक के पिता ने बताया कि 15 फरवरी से उनका बेटा लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी. रविवार सुबह गन्ने के खेत में एक पेड़ से उसका शव लटकता हुआ मिला. साथ ही मृतक के पिता ने कहा कि उनको शक है कि उनके परिवार के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है.