बहराइच : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ बदमाशों बुधवार को थाने से चंद कदम की दूरी पर एक होमगार्ड को गोली मार दी और भाग गए. गंभीर हालत में होमगार्ड को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. घटना से जिले के अन्य होमगार्ड आक्रोशित हैं. पुलिस गोली मारने की घटना को दबाने का प्रयास कर रही है.
गोली की आवाज सुन उठे परिजन
रामगांव थाना इलाके क्षेत्र के धोबिहा गांव निवासी होमगार्ड रामेश्वर प्रसाद शुक्ला (55 वर्ष) का घर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. मंगलवार को वे परिजनों के साथ खाना खाने के बाद फूस के मड़हे में सोने चले गए. रात को कुछ अज्ञात लोगों ने सोते समय होमगार्ड की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी. भागते समय बदमाशों के हाथ से खोखा मौके पर गिर गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, गोली मारने वाले आंखों से ओझल हो चुके थे. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर भागे. घटनास्थल पर कारतूस का खोखा देखकर सूचना पुलिस को दी गई.