बहराइच :जिले में बदमाशों ने एक दंपति की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी. घटना की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया. घटना बहराइच जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की है.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एसपी केशव कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. छानबीन करने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात क्षेत्र के बहादुरापुर गांव निवासी गनी अहमद (50 वर्षीय) मुर्गी पालन का काम करते हैं. गनी अहमद अपनी पत्नी के साथ खेत में बने मुर्गी फार्म हाउस में ही रहते थे. सोमवार की रात को गनी और और उसकी पत्नी रोज की तरह खाना खाकर सो गए.
रात को सोते समय बदमाशों ने दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए. बदमाशों ने धारदार हथियार से दंपति के हाथ, पैर और जांघ को काट दिया. कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, घटना की जांच की जा रही है.
इसे पढ़ें- यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा: साक्षी महाराज