बहराइच : जिले के बौंडी थाना क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय छात्रा का अपहरण के बाद उससे दुष्कर्म कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था. मंगलवार को मृतका के पिता ने बौंडी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक अन्य हत्यारोपी को बचाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र भी सौंपा है.
क्या है पूरा मामला ?
बौंडी इलाके में रहने वाली 12 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा के पिता बीमार थे. इसलिए वह गांव के पास संचालित अपनी दुकान संभाल रही थी. शनिवार रात दुकान बंद कर छात्रा घर लौट रही थी, तभी रास्ते से उसका अपहरण कर लिया गया था. दूसरे दिन छात्रा का खून से लतपथ शव नाले के पास से पाया गया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए छात्रा के घर ट्रैक्टर चलाने वाले फूलचंद्र कनौजिया को गिरफ्तार किया था.