बहराइचःपत्रकार पंकज मिश्रा के पिता के निधन की सूचना पर शनिवार को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा उनके घर पहुंचे. जरवल रोड पहुंचकर पत्रकार के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनके पिता की मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को जरवल रोड बाजार निवासी पत्रकार पंकज मिश्रा के 68 वर्षीय पिता ओम प्रकाश मिश्रा का निधन हो गया था.
पत्रकार के घर पहुंचे मंत्री मुकुट बिहारी, परिजनों को बंधाया ढांढस - minister mukut bihari in bahraich
बहराइच में पत्रकार पंकज मिश्रा के पिता के निधन की सूचना पर मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा उनके घर पहुंचे. जहां परिजनों से मिलकर मंत्री ने संवेदना प्रकट की.
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जताई शोक संवेदना
जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पत्रकार पंकज मिश्रा के जरवल रोड स्थित आवास पर पहुंचकर, शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. वर्मा ने कहा कि ओम प्रकाश मिश्रा बहुत ही नेक दिल इंसान और समाज सेवा में अग्रणी थे. उनका असमय साथ छोड़ देना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इस दौरान उनके साथ गौरव वर्मा, बीजेपी जिला मंत्री संजय राव, बीजेपी नेता प्रमोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, महामंत्री प्रदीप जयसवाल, सुधीर सिंह, ओम प्रकाश अवस्थी, किशन मिश्रा, राम नेवाज वर्मा, अजय वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.