उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व बलदेव सिंह ने प्रिंसिपल को इस वजह से फटकारा - बहराइच की खबरें

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख अपने एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल को फटकार भी लगाई.

etv bharat
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह

By

Published : Sep 7, 2022, 7:58 PM IST

बहराइचःराज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख बुधवार को बहराइच पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को देखकर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने प्रिंसिपल एवं सीएमएस को जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान मरीज अस्पताल में जमीन पर लेटे हुए दिखाई दिए. हालांकि मंत्रीजी ने सबकुछ 'आल इज वेल' बताया.

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मंशा है कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं निचले स्तर तक के लोगों को मिल रही हैं या नहीं मिल रही हैं. यही देखने के लिए मंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री स्वयं सभी जनपदों में इसी बहाने से जा रहे हैं. यह समझने के लिए कि जिस आधार और जिस नीति पर हमको जनादेश मिला है 37 वर्ष बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री बना है. वह नीति गांव तक पहुंच रही है कि नहीं.'

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह

उन्होंंने कहा कि सरकार की नीतियों के अनुसार प्रशासनिक अमला हमारा काम कर रहा है कि नहीं कर रहा है, हमको रेहड़ी पटरी वालों से लेकर उद्योगपतियों, अस्पताल और जो भी निर्माण हो रहे हैं उन सब को देख कर चर्चा करके जरूरी सुधार कराने हैं.

पढ़ेंः पीलीभीत पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जो जरूरत उत्तर प्रदेश सरकार की होगी हम उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को आख्या देंगे. उसके अनुरूप बहराइच के वासियों के लिए सारी सुविधा दी जाएगी, जहां कहीं कमी होगी उसको उपलब्ध कराया जाएगा. यही जानने के लिए हम सभी जनता के बीच पहुंच रहे हैं. अगर इसमें कोई कमी दिखेगी तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः शाहजहांपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, सरकारी योजनाओं में लापरवाही मिली तो खैर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details