बहराइच:जिले में शनिवार को प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का दौरा किया. यहां उन्होंने एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश, ओवैसी से गठबंधन कर देश एवं समाज का अपमान कर रहे हैं. राजभर समाज उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि सैय्यद सालार मसऊद गाजी ने हिंदू धर्म, संस्कृति और भगवान श्रीराम की अयोध्या पर आक्रमण करने का दुस्साहस किया. विदेशी आक्रांता की मजार पर चादर चढ़ाना देश का अपमान एवं गद्दारी है.
मंत्री ने कहा कि मोदी का विरोध करते-करते औवैसी देश का विरोध करने लगे हैं. राजभर, अफजाल व मुख्तार अंसारी की कौमी एकता पार्टी से गठबंधन कर चुके हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि दोनों ने वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव का अपमान किया. सपा सरकार ने मजारों को रोशन करने का काम किया है.
पढ़ें-UP Politics: 'ओम' समीकरण को साधने में जुटे राजभर और ओवैसी