बहराइच: बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में है. पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर और जल शक्ति राज मंत्री बलदेव सिंह ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. इसके बाद पुलिस लाइन में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ और राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की. मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया.
जानकारी देते पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर. दोनों मंत्रियों ने बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बचाव और राहत कार्य में किसी प्रकार की कोई उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए. बाढ़ के कारण लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
अनिल राजभर ने कहा कि सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं. उनके निर्देश पर शुक्रवार को पांच जिलों का दौरा करने के बाद शनिवार को बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले का हवाई दौरा किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार नदियों के जलस्तर में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. मंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के कारण स्थिति नियंत्रण में है. बाढ़ की हर समस्या से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को हर स्थित पर राहत और बचाव कार्य के लिए लगातार निर्देश दिए गए हैं और राहत कार्य किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं. शासन और प्रशासन की नजर लगातार इन क्षेत्रों पर बनी हुई है.