उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: विधायक का प्रशासन पर आरोप, प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रही निर्धारित मदद - bahraich DM shambhu kumar

बहराइच में आ रहे प्रवासी मजदूरों को निर्धारित मदद उपलब्ध नहीं कराई जा रही. वे अपने घरों को पैदल ही जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि योगी सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया है.

baharaich
नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश और विधायक सुरेश्वर सिंह.

By

Published : May 12, 2020, 10:48 AM IST

बहराइच: भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन पर शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन निर्धारित मदद उपलब्ध नहीं करा रहा है. उनका कहना है कि न ही उन्हें भोजन, पानी और खाद्यान्न की किट उपलब्ध कराई जा रही है और न ही उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए साधन की कोई व्यवस्था है. इसके चलते मजदूर अपने घरों को पैदल जाने को मजबूर हैं.

बहराइच के महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की और उनसे मिल रही सुविधाओं के बारे में जानने का प्रयास किया. ऐसा करने पर पता चला कि जनपद में न तो स्वास्थ्य परीक्षण किया गया न ही अन्य निर्धारित व्यवस्था प्राप्त कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि प्रवासी मजदूरों के जनपद में प्रवेश करने पर उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया जाए. साथ ही उन्हें खाद्यान्न किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए, लेकिन बहराइच में जिला प्रशासन निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है.

विधायक ने जिलाधिकारी से की शिकायत
उन्होंने बताया की मजदूरों ने बताया कि 70 मजदूरों का समूह मुंबई से लखनऊ पहुंचा, जहां से डीसीएम ने उन्हें बहराइच रोडवेज लाकर छोड़ दिया. यहां पहुंचने पर न खाना-पानी मिला और न स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. यहां से आगे की यात्रा वे पैदल ही तय कर रहे हैं. भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी शंभू कुमार को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा.

नगर मजिस्ट्रेट का बयान
नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने बताया कि शासन ने गैर प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनि किए जाने के साथ ही खाने-पीने का सामान देने के लिए निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि निर्देशों का क्रियान्वयन करने के लिए चार स्थानों पर कैम्प बनाए गए हैं, जहां प्रवासी मजदूरों को शासन निर्धारित सभी सहायता उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे इस बात की जांच कराई जाएगी की चूक कहां हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details