बहराइच: भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन पर शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन निर्धारित मदद उपलब्ध नहीं करा रहा है. उनका कहना है कि न ही उन्हें भोजन, पानी और खाद्यान्न की किट उपलब्ध कराई जा रही है और न ही उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए साधन की कोई व्यवस्था है. इसके चलते मजदूर अपने घरों को पैदल जाने को मजबूर हैं.
बहराइच के महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की और उनसे मिल रही सुविधाओं के बारे में जानने का प्रयास किया. ऐसा करने पर पता चला कि जनपद में न तो स्वास्थ्य परीक्षण किया गया न ही अन्य निर्धारित व्यवस्था प्राप्त कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि प्रवासी मजदूरों के जनपद में प्रवेश करने पर उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया जाए. साथ ही उन्हें खाद्यान्न किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए, लेकिन बहराइच में जिला प्रशासन निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है.