बहराइच: जिले के हुजूरपुर विकासखंड के रानीपुर गांव में 17 लाख रुपये की लागत से 14वें वित्त और मनरेगा के समन्वय से पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें गांव के करीब 50 मनरेगा मजदूर काम कर रहे हैं, लेकिन दो दिन पहले मौके पर पहुंचे एडीओ ने पंचायत निर्माण कार्य रुकवा दिया. इससे भड़के मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
मजदूरों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर एडीओ पंचायत पर ठेकेदार के दबाव में काम रुकवाने का आरोप लगाया है. हुजूरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चाकूजोत का मजरा रानीपुर वर्ष 2014 में परिसीमन के तहत अलग हुआ. परिसीमन के बाद रानीपुर को शासन और जिला प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया, लेकिन ग्राम पंचायत में कोई भी सरकारी भवन न होने से खुली बैठक नहीं हो पा रही थी.
ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गांव में पंचायत भवन के निर्माण की मांग की. जिला प्रशासन ने 14वें वित्त आयोग से पंचायत भवन के निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी. बजट भी स्वीकृत कर दिया गया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया.