बहराइचः जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के प्रथम फेज में जनपद में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, जो जनपद के लिए अच्छी बात है. वहीं उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में पूर्व की भांति सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा की गई.
बहराइचः उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने की बैठक
उत्तर प्रदेश के बहराइच में डीएम व एसपी के नेतृत्व में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इसमें सभी से लॉकडाउन फेज 2 के दौरान भी सतर्कता बरतने की अपील की गई.
'आरोग्य सेतु ऐप' को डाउनलोड करने की अपील
डीएम व एसपी ने बैठक के माध्यम से जनपदवासियों से अपील की कि लॉकडाउन के दौरान पूरी सतर्कता बरतें तथा कड़ाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यदि किन्हीं कारणों से घर के बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाकर ही निकलें. डीएम व एसपी ने सभी लोगों से 'आरोग्य सेतु ऐप' को डाउनलोड करने की अपील की. डीएम ने कहा कि इस ऐप के बारे में दूसरे लोगों को भी जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग ऐप को डाउनलोड कर सकें.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे सहित अन्य अधिकारी व उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, शीतल प्रसाद अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.