उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश, जनसंपर्क में जुटें पदाधिकारी

बहराइच में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्र ने पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मिश्र ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को जीतने के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनसंपर्क में जुट जाएं. पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

bahraich news
बहराइच में पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक.

By

Published : Jan 30, 2021, 9:48 AM IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए बहराइच के भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्र ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मिश्र ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को जीतने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे मनोयोग से जनसंपर्क में जुट जाएं. पार्टी पूरे संगठन को साथ लेकर दमखम के साथ यह चुनाव लड़ेगी. पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

शेष नरायण मिश्र ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की दृष्टि से प्रत्येक बूथ और शक्ति केंद्र (सेक्टर) किस प्रकार सबसे मजबूत हों, इसके लिए हमें काम करना है. बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भाजपा सरकार ने जनहित के लिए बड़े काम किए हैं, लेकिन विपक्ष जनता के बीच भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, लेकिन लोग विपक्ष की मंशा समझ चुके हैं.

विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा पार्टी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव अपने कार्यकर्ताओं को लड़ाएगी. हालांकि बीडीसी और प्रधान का चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में वार्ड स्तर पर मतदाता सम्मेलन आयोजित करें और प्रत्येक घर पर पार्टी कार्यकर्ता जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details