बहराइच:महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला की सुरक्षा के लिए समिति बनाने के लिए बहराइच के कैसरगंज थाने में मंगलवार को एक बैठक हुई.
गांवों में महिला सुरक्षा समिति के गठन को लेकर थाने में बैठक
बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गांवों में महिला सुरक्षा समिति के गठन को लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई. कैसरगंज थाना परिसर में हुई बैठक में थाने के प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उनसे हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.
महिला सुरक्षा समिति के गठन को लेकर बै
साथ ही उन्होंने बेटी और बेटे को समान रूप से शिक्षा और अधिकार देने की अपील करते हुए कहा कि, नारी शक्ति का भंडार है उसे अपनी शक्ति को पहचानना होगा और आगे बढ़ कर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा. इससे अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने मे आसानी होगी. इस मौके पर इंस्पेक्टर समर सिंह, महिला आरक्षी पूनम वर्मा, कविता सिंह, लवली शर्मा आदि मौजूद रहे.