बहराइच:स्कूलों में बच्चों के साथ पिटाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के एक मदरसे में मौलवी द्वारा बच्चे को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
जांच पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो बौंडी थाना क्षेत्र के जिहुरा माफी ग्राम पंचायत के रानीपुरवा गांव का है. वीडियो में दिख रहा है कि मौलवी बच्चे को मदरसा न आने की बात कह कर डंडे से बेरहमी से पीट रहा है. वीडियो में बच्चे को पीटने वाले मौलवी का नाम मौलाना कलीम है. कुछ गांव वालों ने वीडियो का छह माह पुराना होना बताया.
इसे भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई
जबकि मदरसा अरबिया मदीनतुल उलूम, रानीपुरवा के मौलवी मौलाना कलीम ने बताया कि वीडियो करीब आठ माह पुराना है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा छात्र मदरसा न आकर गेंहू के खेत और मुर्गी फार्म पर बैठा रहता था. इसकी शिकायत बच्चे के माता-पिता ने की तो बच्चे को पढ़ाई के लिए छड़ी से मार दिया. उस समय बच्चे की मां भी मौके पर थी. बच्चा अब लगातार मदरसा आकर पढ़ाई कर रहा है. एसओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि मौलवी द्वारा एक बच्चे की पिटाई का मामला संज्ञान में आया है. जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-अध्यापक की पिटाई से फट गया छात्र के कान का पर्दा, शिकायत पर प्रिंसिपल ने दी गालियां, ऑडियो वायरल