उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राइस ब्रान फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बहराइच के बलरामपुर मार्ग स्थित एक राइस ब्रान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है.

etv bharat
राइस ब्रान फैक्ट्री में आग

By

Published : May 3, 2022, 3:46 PM IST

Updated : May 3, 2022, 4:59 PM IST

बहराइच : जनपद के बलरामपुर रोड स्थित दोनक्का तिराहे के पास एक राइस ब्रान फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. बताया जाता है कि आग इतनी भयंकर थी कि काफी मशक्कत के बाद भी इस पर घंटों तक काबू नहीं पाया जा सका. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही के कारण और भी ज्यादा गंभीर होती दिखाई दी.

राइस ब्रान फैक्ट्री में आग

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बहराइच शहर से लगे हुए बलरामपुर मार्ग स्थित एक राइस ब्रान फैक्ट्री में दोपहर अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद आनन-फानन मामले की जानकारी पुलिस सहित दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची. फैक्टरी की दीवारों को तोड़कर अंदर से पानी का छिड़काव कराया गया. इसके बावजूद भी घंटों आग काबू पर नहीं पाया जा सका है.

यह भी पढ़ें- महिलाओं ने दारोगा पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, SSP से लगाई न्याय की गुहार

वही, इस दौरान स्थानीय लोगों के अनुसार इस आग का धुआं सुबह से ही दिखाई दे रहा था. धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण करने लगी. दोपहर तक पूरी फैक्ट्री धू-धू करके जलने लगी. हालांकि इस दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 3, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details