बहराइच :जिले के मिहींपुरवा कस्बे की मुख्य बाजार स्थित पटाखे बाजार में बुधवार को शाम करीब 4 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते कुछ देर में 15 पटाखों की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. अचानक कस्बेवासियों को पटाखा फटने की आवाज सुनाई पड़ी तो सभी बाजार की ओर दौड़ पड़े. लेकिन तब तक तब तक आग ने सभी दुकानों को अपने आगोश में ले चुकी थी. आग से 15 दुकानें, एक मोटर साइकिल, एक ठेलिया तथा टेंट में रखे कई मेज समेत लाखों की सम्पत्तियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
आग की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानन्द सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आग से मिहींपुरवा निवासी गौरी शंकर , रमेश सोनी, साहिल, छोटे लाल, आलोक जयसवाल, पंकज जयसवाल, धन्नजय मदेशिया, उमंग मदेशिया, मुन्ना पुत्र शकील, विक्की मौर्या, नीरज मदेशिया,राम लाल, संतोष समेत 15 दुकानें जल कर राख हो गईं.