बहराइच:जिले में व्यापारियों के घर से नकाब लगाकर लाखों का माल चंपत करने वाले दो आरोपियों को जनपद की रिसिया पुलिस ने दबोच लिया है. इन दोनों आरोपियों के पास से व्यापारियों के घर में नकाब लगाकर चुराए गए तकरीबन साढे़ सात लाख रुपए के साथ तमाम जेवरात भी बरामद किए गए हैं.
बहराइच में लाखों का माल चुराने वाले नकाबपोश गिरफ्तार - police news
बहराइच जिले में व्यापारियों के घर से नकाब लगाकर लाखों का माल और जेवरात चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से चुराए गए तकरीबन साढे़ सात लाख रुपए के साथ तमाम जेवरात भी बरामद किए गए हैं.
विक्रम नाम का शातिर युवक और उसका साथी पिछले कई सालों से बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी कर फरार होने में कामयाब हो जाते थे. इन युवकों के ऊपर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 12 मामले दर्ज हैं. 2 दिन पूर्व में भी इन्हीं युवकों ने एक व्यापारी के घर मे नकाब लगाकर महंगे जेवरात सहित 7 लाख 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिए.
मुखबिर की सूचना के बाद रिसिया पुलिस इन शातिर आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो गई. इनके पास से चुराए गए सभी कीमती वस्तुएं बरामद कर ली गई हैं. साथ ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.