बहराइच: जिले में दीपावली की पूर्व संध्या पर जेल में निरुद्ध महिला बंदियों और उनके बच्चों के साथ सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दीपावली की खुशियां बांटी गई. जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को कपड़े, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और मिठाई उपलब्ध करायी गयी. बच्चों को खिलौने और चॉकलेट देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बांटी गई.
जानें जिला जेल अधीक्षक ने क्या बताया
जिला जेल के अधीक्षक अवनींद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने जिला कारागार पहुंचकर महिला बंदियों को गर्म शाल और दैनिक उपयोग की अनेक वस्तुओं का पैकेट दिये गये. इसके अतिरिक्त इन महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को मिठाई और खिलौने वितरित किए गए. इन उपहारों को पाकर कुछ महिला बंदियों की आंखों में आंसू आ गए, जबकि बच्चे खुशी से खिलौने पाकर खुशी से बच्चों के चेहरे खिल गये.