उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: मारवाड़ी युवा मंच ने जेल में बंद महिलाओं और उनके बच्चों के साथ मनाई दिवाली - clothes distributed to women prisoners in district jail

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जिला कारागार में महिला बंदियों और उनके बच्चों के साथ मारवाड़ी युवा मंच ने दिवाली मनाई. मारवाड़ी युवा मंच ने महिला बंदियों को दैनिक प्रयोग की वस्तुएं वितरित की तो वहीं बच्चों को मिठाई वितरित की गई.

मारवाड़ी युवा मंच ने जेल में बंद महिला और उनके बच्चों के साथ मनाई दिवाली.

By

Published : Oct 27, 2019, 12:33 PM IST

बहराइच: जिले में दीपावली की पूर्व संध्या पर जेल में निरुद्ध महिला बंदियों और उनके बच्चों के साथ सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दीपावली की खुशियां बांटी गई. जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को कपड़े, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और मिठाई उपलब्ध करायी गयी. बच्चों को खिलौने और चॉकलेट देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बांटी गई.

मारवाड़ी युवा मंच ने जेल में बंद महिलाओं और उनके बच्चों के साथ मनाई दिवाली.

जानें जिला जेल अधीक्षक ने क्या बताया
जिला जेल के अधीक्षक अवनींद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने जिला कारागार पहुंचकर महिला बंदियों को गर्म शाल और दैनिक उपयोग की अनेक वस्तुओं का पैकेट दिये गये. इसके अतिरिक्त इन महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को मिठाई और खिलौने वितरित किए गए. इन उपहारों को पाकर कुछ महिला बंदियों की आंखों में आंसू आ गए, जबकि बच्चे खुशी से खिलौने पाकर खुशी से बच्चों के चेहरे खिल गये.

इसे भी पढ़ें- दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी

कई सामाजिक संस्थाएं समय-समय पर जिला कारागार पहुंचकर बंदियों को जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराती हैं. इन्हीं में से एक मारवाड़ी युवा मंच भी है, जो प्रायः जिला जेल पहुंचकर महिला बंदियों और उनके बच्चों को उपहार स्वरूप कुछ सामग्री भेंट करते हैं. यह एक सराहनीय कार्य है और इससे पीड़ित मानवता को राहत मिलती है. मारवाड़ी युवा मंच के इस प्रयास में उसके प्रदेश सचिव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिला जेल के जेलर वी.के. शुक्ला तथा डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार समेत जेल स्टाफ के लोगों ने इस कार्य में मारवाड़ी युवा मंच की टीम का सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details