उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: विवाहिता को घर से बुलाकर की हत्या, पुलिस के हाथ लगे सुराग - बहराइच न्यूज

यूपी के बहराइच में एक महिला को उसके घर से बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 12, 2019, 1:36 AM IST

बहराइच: जिले में संदिग्धों द्वारा एक महिला को उसके घर से बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

विवाहिता की गला दबाकर हत्या

  • मामला जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम बरुआ दाखिली बितनिया का है.
  • संदिग्धों द्वारा विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
  • मृतक महिला की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है.
  • महिला के गले में साड़ी लिपटी हुई मिली.
  • परिजनों ने बताया है कि गांव के ही दो संदिग्ध लोग रात को महिला को बुलाने घर आए थे.
  • इसके बाद विवाहिता को रात में बुलाकर अपने साथ ले गए.
  • विवाहता कि लाश सुबह नदी के किनारे मिली
  • घटना के संबंध में धारा 302 और 201 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है.
  • पुलिस को घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-आगरा: पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति, अवैध संबंध के शक में की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details