बहराइच:जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के बिलासपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
थाना नवाबगंज क्षेत्र के बिलासपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नवविवाहिता की उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतिका के पिता ने दहेज की खातिर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. थाना रुपईडीहा क्षेत्र के गणेशपुर सोहरिया निवासी दाताराम ने अपनी बेटी रुचि का विवाह दो वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र के बिलासपुर चौगोई निवासी दीपक के साथ किया था.
पिता का आरोप है कि दान दहेज दिए जाने के बावजूद बेटी के पति और ससुराल के लोग कम दहेज मिलने का ताना देकर मारते-पीटते थे. दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर वह बेटी की ससुराल पहुंचे, जहां उनकी बेटी का शव टिनशेड के बरामदे में जमीन पर पड़ा था. उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में दहेज के खातिर हत्या किए जाने की बात कही है. पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के बिलासपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना थाना नवाबगंज पुलिस को मिली. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता दाताराम की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि विवेचना के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.