बहराइच: जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया. मायका पक्ष ने दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, पति समेत तीन पर मुकदमा - गोंडा जिला
यूपी के बहराइच जिले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने दहेज न मिलने पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
14 साल पहले हुई थी शादी
गोंडा जिले की रहने वाली कुसुम की शादी 14 साल पहले पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी दीना के साथ हुई थी. भाई हरशंकर का आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपी दहेज में एक लाख नकद और सोने की चेन लाने का दबाव उसकी बहन पर बना रहे थे. विवाहिता के मना करने पर परिवार वाले उसकी पिटाई करते थे. विवाहिता ने कई बार इसकी जानकारी मायके वालों को दी. भाई ने बताया कि रविवार को बहन कुसुम का शव फंदे से लटका होने की जानकारी पड़ोसियों ने दी.
ये बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई ने घटना की तहरीर दी है. पति समेत तीन लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.