श्रावस्ती: जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश और नेपाली नदियों का पानी आने के चलते राप्ती नदी ने विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है. राप्ती के तेजी से बढ़ते जलस्तर के चलते नदी किनारे आबाद दर्जनों गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. वह सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं. नदी में उफान शुरू होते ही कई गांव पानी से घिर गए हैं. जिलाधिकारी ने बाढ़ पर पैनी नजर रखने की बात कही है.
राप्ती नदी में उफान से ग्रामीणों में दहशत. मंडराया बाढ़ का संकट
श्रावस्ती जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने तटवर्ती गांवो के लिए दुश्वारियां खड़ी कर दी है. इसके साथ ही नेपाली नदियों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते राप्ती नदी ने उफान मारना शुरू कर दिया है. नदी किनारे गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से दहशत में हैं. ग्रामीणों ने सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन शुरू कर दिया है. सड़कों पर पानी भर जाने के चलते लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है.
बाढ़ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल स्तर की वृद्धि पर पैनी नजर रखी जा रही है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया जाएगा. प्रशासन बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.
-ओ.पी.आर्या, जिलाधिकारी