उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में बारावफात जुलूस में हादसा, करंट लगने से 6 की मौत, सीएम ने जताया शोक - बहराइच मेडिकल कालेज

7 लोगों की मौत.
7 लोगों की मौत.

By

Published : Oct 9, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 1:43 PM IST

09:47 October 09

करंट लगने से 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी.

बहराइच:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारावफात जुलूस के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मासुपुर गांव में बारावफात के जुलूस के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप का माहौल है. करंट से झुलसे हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मरने वालों के नाम इलियास पुत्र नफीस, तबरेज पुत्र मो. इसलाम, सुफियानपुत्र वसीम, असफाक पुत्र इबारक, असरफ पुत्र अब्बास अली, सफीक पुत्र जुगुनू है.

मामला बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव का है. जहां जुलूस की तैयारी कर रहे 8 लोग 11,000 लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वही 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. इसमें एक का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वहीं, दूसरे का इलाज नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव में यह हादसा हुआ है. परिजनों के अनुसार रात के 2 बजे बारावफात का जुलूस समाप्त हो गया था, लेकिन गांव के ही 8- 10 लड़कों ने एक ठेले पर लोहे का पाइप लगाकर झंडा आदि लगाकर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने की तैयारी करके पड़ोस के गांव में जा रहे थे कि तभी रास्ते में ही हाईटेंशन लाइन की चपेट में वह लोहे का पाइप छू गया जिससे करंट की चपेट में आ गए. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं-वाराणसी के बाढ़ राहत शिविर में महिला की करंट लगने से मौत, बच्चे हो गए अनाथ

Last Updated : Oct 9, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details