बहराइच: जिले में प्रशासनिक सक्रियता के चलते अभी तक कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई भी पाजीटिव केस सामने नहीं आया है. भविष्य में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने को लेकर उस क्षेत्र में किस प्रकार से एरिया को सील्ड कर पूरी कम्युनिटी को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इस सम्बंध में सम्पूर्ण कार्रवाई का पुलिस ने माॅक ड्रिल बशीरगज चौकी पर किया.
मॉक ड्रिल करते पुलिसकर्मी. कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. शासन द्वारा जारी निर्धारित दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है. शहर की कोतवाली नगर क्षेत्र के बशीर गंज चौकी में गुरूवार को मॉक ड्रिल किया गया. ताकि कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाए जाने की स्थिति में किस तरह से कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-मोदी शानदार शख्स, भारत का दवा निर्यात का फैसला याद रखेंगे : ट्रंप
मॉक ड्रिल में सभी सम्बन्धित अधिकारी और इस कार्य के लिए गठित टीमें मौजूद रहीं. यहां पर विभिन्न टीमों द्वारा किये जाने वाले सर्वें कार्य को जिलाधिकारी ने खुद टीम के साथ घर-घर जाकर देखा. कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र की सुपरवाइजर नीरजा सिंह ने जिलाधिकारी राहत कोष के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार को रुपये 10 हजार की धनराशि का चेक भेंट किया.
मॉक ड्रिल में मौजूद रहे ये अधिकारी-
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, अर्बन के नोडल अधिकारी डाॅ. पी.के. वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, सी.डी.पी.ओ. नगर आनन्द श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न टीमों के सदस्य स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर्स, ए.एन.एम., आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं.