बहराइच: जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के भटेटा गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब खेत में जानवर चराने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक अधेड़ को पीट-पीटकर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे नानपारा सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान अधेड़ की मौत हो गई. घटना की सूचना पर अपर अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के भटेटा गांव में जानवर चरा रहे अधेड़ को दबंगों द्वारा पीट पीटकर घायरल कर दिए जाने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी दूसरे व्यक्ति के जानवर दबंगों के खेत में चले गए थे. मृतक उसी दौरान अपने जानवर चरा कर वापस लौट रहा था. आशंका पर दबंगों ने अधेड़ को पीट-पीटकर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो मृतक बेहोशी की हालत में मिला. उसे तत्काल उपचार के लिए नानपारा सीएससी ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां उपचार दौरान उनकी मौत हो गई.