बहराइच:भारत-नेपाल सीमा के सटे रुपईडीहा थाना अन्तर्गत इलाके में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई. हत्या करने बाद शव काे सड़क किनारे फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने ईंट से चेहरे को बेदर्दी से कूचकर घटना को अंजाम दिया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान इलाके के ददौली के निवासी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की 2 टीमों का गठन कर जांच कराई जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
इलाके के चकिया रोड शामशान घाट के पास मंगलवार को राहगीरों ने 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा. जहां युवक का गला रेंता हुआ था. शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को भी कूचला गया था. इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.