बहराइच: जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के सेमरी घटही निवासी युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने हांका लगाया तो बाघ गन्ने के खेतों में भाग गया. युवक को गंभीरावस्था में सीएचसी बेहड़ा में भर्ती कराया गया.
बाघ के हमले से युवक घायल, मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद - CHC in charge
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम माझा निवासी एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. घायल को परिवारजन ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहड़ा में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम माझा में कुछ बच्चे घास छीलने गए थे. सभी बच्चे जब गेहूं के खेत में पहुंचे तो थोड़ी दूर पर बाघ को सोता देख उनके होश उड़ गए. दबे पांव बच्चे घर की ओर भागकर पहुंचे. परिवारजन को खेतों में बाघ के मौजूद होने की जानकारी दी. जानकारी पाकर कई लोग बाघ को देखने के चक्कर में खेतों की ओर गए. इस दौरान बाघ ने गांव निवासी एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में गांव निवासी 45 वर्षीय सल्हू पुत्र तीर्थराम घायल हो गए. ग्रामीणों के हांका लगाने पर बाघ खेतों में भाग गया.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग व पुलिस अधिकारियों को दी. घायल सल्हू को परिवारजन ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहड़ा में भर्ती कराया. सीएचसी प्रभारी डॉ. विकास सिंह ने हमले में घायल युवक को खतरे से बाहर बताया है. डीएफओ मनीष कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर वनकर्मियों टीम मौके पर गई है.