बहराइच : कतर्निया घाट रेंज के भवानीपुर गांव में अधेड़ को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. दरअसल, अधेड़ नदी के किनारे शौच के लिए गया, तभी मगरमच्छ ने उसे नदी में खींच लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
बहराइच : मगरमच्छ के हमले में एक की मौत - बहराइच समाचार
जिले में एक व्यक्ति की मगरमच्छ के हमले में मौत हो गई. दरअसल वह नदी किनारे शौच के लिए गया था तभी मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव किया. नदी के दूसरे छोर से शव बरामद किया गया.
वन विभाग ने बरामद किया शव
जानें पूरा मामला
- थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्निया घाट रेंज के भवानीपुर गांव की घटना है.
- प्यारेलाल नदी किनारे शौच के लिए गया था, तभी मगरमच्छ ने हमला कर दिया.
- मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे.
- वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया.
- काफी मशक्कत के बाद प्यारेलाल का शव नदी के दूसरे किनारे पर मिला.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.