उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - case of murder in Bahraich

उत्तर प्रदेश में कोतवाली देहात क्षेत्र के नसरापुर टेपरा निवासी युवक की उसके घर से थोड़ी दूरी पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली देहात क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत.

By

Published : Aug 2, 2019, 3:10 PM IST

बहराइच:कोतवाली देहात क्षेत्र के नसरापुर टेपरा गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. वह समझौता करने के बहाने उसे घर से बुला ले गए थे. बाद में युवक का शव गांव के बाहर बिजली के पोल के नीचे मिला. सीओ सिटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है.

कोतवाली देहात क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत.


संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश बरामद

  • मृतक युवक के परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
  • मृतक के चाचा का कहना है, कि उसका भतीजा कल शाम को चिलवरिया बाजार गया था.
  • इमलिया निवासी लोगों ने युवक पकड़ कर उससे किसी लड़की के फोटो के संबंध में पूछ ताछ कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
  • काफी मिन्नतों के बाद उन लोगों ने प्रधान के घर सुबह मामला तय होने की बात कहकर उसे छोड़ दिया.
  • वह लोग दूसरे दिन सुबह उसे घर से समझौते की बात कहकर बुला ले गए.
  • लेकिन युवक घर वापस नहीं लौटा .
  • युवक शव गांव के बाहर बिजली के पोल के नीचे बरामद हुआ.
  • घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है . उसका शव गांव के बाहर बरामद हुआ है . उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

-टी.एन. दूबे,सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details