बहराइच : जनपद के विशेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अधेड़ की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के पुत्र ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक के बेटे ने बताया कि जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रनियापुर के मजरा अहिरन पुरवा निवासी (60) अधेड़ राम केवल यादव की गुरुवार सुबह जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गई. मृतक के पुत्र संदीप यादव ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार को सुबह रोज की तरह उसके पिता अपना स्कूल वाहन चलाने के लिए घर से विशेश्वरगंज के लिए साइकिल से निकले थे. तभी रास्ते में उनके गांव के ही निवासी जगतराम उर्फ जग्गी यादव, बुधराम व रमेश ने उन्हें रोककर लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ पर हमलाकर दबंगों ने बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद का मामला पुलिस में विचाराधीन चल रहा था.