उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कुपोषित और अति कुपोषित बच्चे किए गए चिन्हित - national nutrition month

यूपी के बहराइच जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित ई-पोषण चौपाल में 432 गांव के 28,330 बच्चों का परीक्षण हुआ, जिसमें 5,173 कुपोषित और 1,158 अति कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए.

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कुपोषित बच्चों को किया गया चिन्हित.
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कुपोषित बच्चों को किया गया चिन्हित.

By

Published : Sep 23, 2020, 7:54 PM IST

बहराइच:जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित ई-पोषण चैपाल में 432 गांव के 28,330 बच्चों का परीक्षण हुआ, जिसमें 5,173 कुपोषित और 1,158 अति कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए. पोषण माह के तहत आयोजित ई-पोषण चैपाल में 1,095 बच्चे अति जटिल कुपोषित चिन्हित हुए हैं.

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले में कुल 432 ग्रामों में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दौरान बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की एएमसी जांच आदि की गई.

जिला कार्यक्रम अधिकारी जीपी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह में 28,330 बच्चों का वजन एवं लंबाई की माप की गई. इसके आधार पर 5,173 कुपोषित, 1,158 अति कुपोषित और 1,095 अति जटिल कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया. जिला कार्यक्रम अधिकारी जीपी यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सीय जटिलता वाले बच्चों का सीएचसी पर सन्दर्भन किया गया है, जहां से आवश्यकतानुसार एमएसजी और एनआरसी पर रेफर किया जाएगा, जिससे उनके पोषण स्तर में तीव्र गति से सुधार हो सके.

जिला कार्यक्रम अधिकारी जीपी यादव ने बताया कि एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय सहभागिता से विविध सत्रों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं/लाभार्थियों के अभिभावकों के साथ स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता के साथ-साथ किचेन गार्डेन/पोषण वाटिका विषय पर चर्चा की गई. साथ ही कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के बारे में जानकारी प्रदान की गई.

जिला कार्यक्रम अधिकारी जीपी यादव ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका और डेवलपमेन्ट पार्टनर्स, पीरामल फाउण्डेशन टीएसयू के अधिकारियों द्वारा वीएचएसएनडी सत्रों एवं राष्ट्रीय पोषण अन्तर्गत अन्य गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु नियमित निरीक्षण/पर्यवेक्षण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details