बहराइच: मटेरा थाना क्षेत्र में मासूम छात्र का अपहरण कर हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में हत्यारे के पैर में गोली लग गई. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र के अपहरण और हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
बहराइच: छात्र का अपहरण कर हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार - criminal arrested in encounter in bahraich
बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में मासूम छात्र का अपहरण कर हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
दरअसल, मटेरा थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी ओंकारनाथ का 12 वर्षीय पुत्र वेद प्रकाश चौधरी कक्षा पांच का छात्र था. 29 अक्टूबर को वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था, जिसका रास्ते से ही अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने के बाद उसे मल्हीपुर थाना क्षेत्र के टंडवा ले जाया गया, जहां उसकी हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंक दिया गया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की थी. पुलिस ने छात्र की तलाश में मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में दबिश देकर राबिया पत्नी नौशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने लड़के को कलीम निवासी मझौली द्वारा उसके घर ले जाने और अगले दिन हत्या कर दिए जाने की बात बताई. पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी. वहीं शनिवार देर रात मटेरा थाना क्षेत्र के धोबियानपुर तिराहे के पास हत्यारे की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई. उसे उपचार के लिए नवाबगंज सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया.